Sun Tanning Remedies: कुछ दिनों में धूप दिखाएगी तेवर, ऐसे करें अपनी स्किन की देखभाल
HIGHLIGHTS
- गर्मी के मौसम में टैनिंग दूर करने के लिए केसर और दूध भी लगा सकते हैं।
- एक कटोरी में 3-4 चम्मच दूध में थोड़ी सी केसर लगा लें।
- इसके मिश्रण से टैनिंग की समस्या जल्द दूर होती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। धीरे-धीरे गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं। ऐसे में तेज धूप में बाहर निकलना आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है। तेज धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग आ सकती है और ट्रेनिंग के कारण चेहरा काला भी पड़ सकता है। स्किन का निखार बरकरार रखने के आपको इन घरेलू टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। ब्यूटीशियन सारिका यहां गर्मी में स्किन केयर के कुछ खास टिप्स दे रही है।
बेसन और हल्दी का पेस्ट
स्किन में निखार लाने के लिए बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। यदि आप घर ही टैनिंग का इलाज करना चाहते हैं तो बेसन और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं। इस 10 से 15 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लेना चाहिए। स्किन में काला दाग दूर हो जाते हैं और चेहरे पर निखार आता है।
केसर और दूध
गर्मी के मौसम में टैनिंग दूर करने के लिए केसर और दूध भी लगा सकते हैं। एक कटोरी में 3-4 चम्मच दूध में थोड़ी सी केसर लगा लें। इसके मिश्रण से टैनिंग की समस्या जल्द दूर होती है। स्किन इन्फेक्शन की समस्या भी दूर होती है।
आलू का रस
गर्मी में स्किन टैनिंग से बचने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस स्किन के लिए अच्छा होता है और इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को काला होने से रोकते हैं। आलू का रस स्किन पर थोड़ी देर लगाने के बाद चेहरा धो लेना चाहिए।
दूध और चावल का आटा
स्किन क्लीनिंग के लिए दूध को बहुत अच्छा माना जाता है। दूध में आप थोड़ा चावल का आटा भी मिला सकते हैं। इससे चेहरे की मालिश करने से टैनिंग की समस्या नहीं होता है। चेहरे पर निखार आता है। यह फेस वॉश की तरह काम करता है।