Lok Sabha Chunav Dates: शनिवार दोपहर 3 बजे होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान
HIGHLIGHTS
- ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने कार्यभार ग्रहण किया
- शुक्रवार को हुई चुनाव आयोग की अहम बैठक
- अप्रैल-मई में होने हैं लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2024 Date: एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान शनिवार दोपहर 3 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।
इससे पहले चुनाव आयुक्त के रूप में चुने जाने के बाद शुक्रवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को कामकाज संभाल लिया। इसके बाद चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
-
- इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है।
-
- इस चयन के लिए बनी समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।
-
- मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, जेबी पार्डीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं।
-
- यह सुनवाई तब हो रही है जब एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पूर्व आइएएस अधिकारयों ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिह संधू का चुनाव आयुक्त के रूप में चयन किया।