कांग्रेस शासित राजस्थान में भाजपा बनायेगी चुनावी रणनीति, संगठन नेताओं की जयपुर में 20-21 मई को होगी बैठक
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 20-21 मई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्टी संगठन से जुड़े देश भर के नेताओं की एक बैठक बुलायी है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों के साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुलाबी नगरी में होने जा रही इस बैठक के किसी एक सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष, केंद्रीय प्रभारी और संगठन महामंत्री भी इसमें मौजूद रहेंगे.
देश में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद भाजपा नेताओं की यह पहली ऐसी बैठक होगी, जिसमें सभी मौजूद रहेंगे. महामारी के दौरान पार्टी ने बैठकों का आयोजन तो किया, लेकिन वह सभी बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गयीं. सभी नेताओं की एक बैठक 20 मई को होगी, जबकि अगले दिन पार्टी के शीर्ष नेता और संगठन महामंत्रियों की बैठक होगी.