High Blood Sugar Symptoms: पैरों के साथ स्किन पर दिखें ये लक्षण तो तत्काल चेक करें अपना ब्लड शुगर टेस्ट"/> High Blood Sugar Symptoms: पैरों के साथ स्किन पर दिखें ये लक्षण तो तत्काल चेक करें अपना ब्लड शुगर टेस्ट"/>

High Blood Sugar Symptoms: पैरों के साथ स्किन पर दिखें ये लक्षण तो तत्काल चेक करें अपना ब्लड शुगर टेस्ट

HIGHLIGHTS

  1. मधुमेह के कारण शरीर की रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता को कमजोर हो सकती है।
  2. मसूड़ों और दांतों को अपनी जगह पर रखने वाली हड्डियों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
  3. यह मधुमेह का एक आम लक्षण हो सकता है। मसूड़े दांतों से दूर हो जाते हैं। दांत ढीले हो सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। कई बार लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं होता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (ADA) के मुताबिक, अधिकांश वयस्क लोगों को 35 वर्ष की आयु में अपना डायबिटीज टेस्ट जरूर कराना चाहिए, क्योंकि इस उम्र के बाद प्रीडायबिटीज या टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

इन लक्षणों को न करें अनदेखा

यदि 35 साल की उम्र के बाद आपको बहुत प्यास लगे, बार-बार पेशाब आना, अधिक थकान होना, आंखों की रोशनी कम होना या शरीर का वजन तेजी से घटने लगे तो यह डायबिटीज के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर पैरों में ऐंठन, सुन्नपन, तेज दर्द और घाव आदि की समस्या हो सकती है। इसे डायबिटिक न्यूरोपैथी कहते हैं। इन लक्षणों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

हाथों और पैरों में झुनझुनी और सुन्नपन

डायबिटीज के रोगियों में यह एक कम आम लक्षण है। मधुमेह वाले लोगों के हाथों और पैरों में झुनझुनी हो सकती है। शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर का नर्व सिस्टम प्रभावित जाता है और बांह, हाथ, पैरों में जलन या दर्द भी हो सकता है।

naidunia_image

लाल, सूजे हुए, कोमल मसूड़े

मधुमेह के कारण शरीर की रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता को कमजोर हो सकती है। मसूड़ों और दांतों को अपनी जगह पर रखने वाली हड्डियों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। यह मधुमेह का एक आम लक्षण हो सकता है। मसूड़े दांतों से दूर हो जाते हैं। दांत ढीले हो सकते हैं। मसूड़ों में घाव या मवाद हो तो शुगर टेस्ट करना चाहिए।

त्वचा पर लाल निशान

ब्लड शुगर बढ़ने पर स्किन इन्फेक्शन या लाल निशान हो सकते हैं। स्किन का ड्राई हो जाना, फंगल इन्फेक्शन, खुजली और त्वचा से जुड़ी असामान्य दिक्कतें अचानक बढ़ने लगती हैं। डायबिटीज के कारण बैक्टीरिया इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button