किसान-सरकार के पांचवे दौर की वार्ता पर सबकी नजर, शंभू बॉर्डर पर बवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान से शंभू बॉर्डर पर बवाल मचा हुआ है। हजारों किसान ट्रेक्टर, जेसीबी मशीन लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं। वहीं हरियाणा पुलिस उत्पात की स्थिति को देख आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। वहीं केंद्र सरकार ने किसान नेताओं को पांचवे दौर की बैठक के लिए निमंत्रण दिया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शनकारी पांचवे दौर की बैठक के लिए आए। शांति का बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि MSP की मांग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर पांचवें दौर में बातचीत के लिए तैयार हैं। मैं फिर से किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हम शांति बनाए रखें।