Mission 2024: NDA में शामिल होने की मची ‘होड़’, जानिए क्या चल रहा TDP, MNS, RLD में
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव से पहले दलों के बीच हलचल बढ़ी
- टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में
- फडणवीस से मिले राज ठाकरे की पार्टी के नेता
एजेंसी, नई दिल्ली। क्या लोकसभा चुनाव (Mission 2024) से पहले छोटे दलों के बीच NDA का हिस्सा बनने की होड़ मच गई है? आंध्र प्रदेश में टीडीपी, उत्तर प्रदेश में आरएलडी और महाराष्ट्र में एनएनएस को लेकर आ रही खबरें तो इसी ओर संकेत कर कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव: भाजपा के साथ जाने को तैयार जयंत पटेल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में सीटों के हिसाब से बड़े उत्तर प्रदेश में चर्चा है कि भाजपा और जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के बीच कुछ पक रहा है। इन चर्चाओं के मुताबिक, अखिलेश यादव से साथ सीटों के बंटवारे पर हुई चर्चा से जयंत चौधरी खुश नहीं हैं और वे भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं। भाजपा, आरएलडी को पांच सीट देने का मन बना चुकी है।
हालांकि इस बीच, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बुधवार को कहा है कि जयंत चौधरी कही नहीं जा रहे हैं।
NDA में फिर हो सकती है TDP की एंट्री
आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी भी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिल्ली में हैं और खबर है कि वे भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे एक दिन पहले टीडीपी के एक सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे भाजपा और मनसे
महाराष्ट्र से खबर है कि यहां भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के बीच कुछ पक रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे और नितिन सरदेसाई को सीट बंटवारे पर आगे की चर्चा के लिए राज ठाकरे ने जिम्मेदारी सौंपी है।