Baba Ramdev Wax Statue: दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव के पुतले का अनावरण, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी प्रतिमा"/>

Baba Ramdev Wax Statue: दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव के पुतले का अनावरण, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी प्रतिमा

एएनआई, नई दिल्ली। Baba Ramdev Wax Statue: दिल्ली में एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। योग गुरु की मोम की प्रतिकृति को न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। जिसमें मंच पर बाबा रामदेव और उनके पुतले के साथ आचार्य बालकृष्ण दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने स्टैच्यू पर तिलक लगा रहे हैं। मंच पर वृक्षासन योग मुद्रा में बने पुतले की तरह योगासान करते हैं।

200 शिल्पकारों ने तैयार किया पुतला

बाबा रामदेव के पुतले को बनाने के लिए 200 शिल्पकारों ने नाप लिया था। जस्ट म्यूजियम में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों का वैक्स पुतला लगाया जाएगा।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा

अपनी प्रतिकृति का अनावरण के बाद योग गुरु ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी मोम की प्रतिमा न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद में स्थापित की जा रही है। यह सिर्फ मेरे लिए एक मान्यता नहीं है, बल्कि योग, आयुर्वेद और भारत की शाश्वत संस्कृति की मान्यता है। उन्होंने कहा, ‘उसमें घाव दिखाया गया है, जो मुझे आठ साल की उम्र में लगा था। सिंगापुर से शिल्पकार यहां आते थे और जांचते थे कि कहीं मेरे आकार और रंग में बदलाव तो नहीं हुआ है।’

बाबा रामदेव अब अन्य प्रमुख भारतीय हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। जिनकी मोम की प्रतिमाएं न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित की गई थी। उनकी मोम की प्रतिमा मैनहट्टन के टाइम्स स्क्वायर स्थित संग्रहालय में लगाई जाएगी।

मैडम तुसाद संग्रहालय में भारतीय जिनके पुतले स्थापित किए गए

    • महात्मा गांधी
    • इंदिरा गांधी
    • राजीव गांधी
    • सलमान खान
    • शाहरुख खान
    • अमिताभ बच्चन
    • ऐश्वर्या राय बच्चन
    • रजनीकांत
    • नरेंद्र मोदी
    • प्रभास
    • वरुण धवन
    • सचिन तेंदुलकर
  • ऋतिक रोशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button