राहुल की यात्रा राजस्थान पहुंचने पर अजमेर दरगाह एवं पुष्कर से ले जाई जायेगी मिट्टी
अजमेर . अजमेर से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह तथा तीर्थराज पुष्कर के अलावा अजमेर जिले में किशनगढ़ उपखंड के सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी महाराज की मिट्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश के मौके पर झालावाड़ ले जाई जाएगी।
यात्रा चार दिसंबर को झालावाड़ से राज्य में प्रवेश करेगी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में यह मिट्टी ले जाई जायेगी।
अजमेर में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने बताया कि श्री चौधरी अजमेर दरगाह, ब्रह्मा मंदिर पुष्कर तथा लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की पवित्र स्थली सुरसुरा से मिट्टी एकत्रित करेंगे और यह ‘ माटी यात्रा ‘ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान प्रवेश के दौरान झालावाड़ ले जाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में विभिन्न जिलों में यह यात्रा बीस दिनों तक रहेगी लेकिन अजमेर की ओर नहीं आएगी। ऐसे में एनएसयूआई भारत जोड़ो यात्रा के इस पवित्र काम में अजमेर की धार्मिक स्थलों यथा दरगाह, पुष्कर व सुरसुरा से मिट्टी लेकर वहां जाएगी और श्री राहुल गांधी को इसे भेंट कर स्पर्श कराएगी।