PM मोदी बुलंदशहर दौरे को लेकर CM योगी एक्टिव, अधिकारियों से कहा- जनता को नहीं होनी चाहिए परेशानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 जनवरी को बुलंदशहर दौरे पर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनसभा में जनता को परेशानी न हो, इसको लेकर निर्देश दिए। बता दें कि पीएम मोदी कल (25 जनवरी) को बुलंदशहर आकर हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर पहुंचकर जनसभा स्थल की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, संगठन कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता को सभा स्थल पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सभा स्थल पर व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडल में चल रहे विकास के कार्यों को जल्द ही गुणवत्ता के साथ पूरा करें।