Common Illnesses In Children: सर्दियों में बच्चों को अक्सर होती है ये बीमारियां, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां"/>

Common Illnesses In Children: सर्दियों में बच्चों को अक्सर होती है ये बीमारियां, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

HIGHLIGHTS

  1. ठंड के दौरान बच्चों को अक्सर सर्दी, फ्लू और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस संक्रमण शुरू हो जाते हैं।
  2. ठंड का मौसम वायरस को पनपने के लिए अनुकूल होता है, जिससे खांसी, नाक बहना जैसे लक्षण सामने आते हैं।
  3. बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द के साथ इन्फ्लूएंजा भी सर्दियों के मौसम में एक गंभीर समस्या है।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। सर्दियों के मौसम में जैसे ही हमारे चारों ओर ठंडक छा जाती है, वैसे ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगता है। विशेषकर, बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण वे संक्रामक बीमारियों के शिकार जल्द होते हैं। मदरहुड हॉस्पिटल, इंदिरा नगर, बेंगलुरु में कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रताप चंद्रा यहां बता रहे हैं कि बच्चों को आमतौर पर सर्दियों में कौन-कौन सी बीमारियां होती है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

बच्चों को श्वासप्रणाली में संक्रमण

ठंड के दौरान बच्चों को अक्सर सर्दी, फ्लू और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस संक्रमण शुरू हो जाते हैं। ठंड का मौसम वायरस को पनपने के लिए अनुकूल होता है, जिससे खांसी, नाक बहना जैसे लक्षण सामने आते हैं।

इन्फ्लूएंजा

डॉ. प्रताप चंद्रा के मुताबिक, बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द के साथ इन्फ्लूएंजा भी सर्दियों के मौसम में एक गंभीर समस्या है। इस बीमारी से अधिकांश बच्चे प्रभावित होते हैं। इससे बच्चों को वायरल बुखार हो सकता है।

naidunia_image

कान के संक्रमण

डॉ. प्रताप चंद्रा का कहना है कि ठंड के महीनों में कान में संक्रमण बढ़ जाता है। अक्सर सर्दी या एलर्जी के कारण मध्य कान में तरल पदार्थ का जमाव बच्चों को संवेदनशील बनाता है। कान दर्द, बुखार और सुनने में कठिनाई होने लगती है।

त्वचा की परेशानी

ठंड का मौसम बच्चों के लिए त्वचा संबंधी चुनौतियाँ लेकर आता है, जिनमें एक्जिमा, सूजन और होंठों का फटना शामिल है। कुछ बच्चों को पैर फटने जैसी समस्या भी हो सकती है।

बीमारियों से बचाव के लिए करें ये उपाय

    • सर्दी के मौसम में वायरल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहना चाहिए।
    • भोजन करने से पहले व शौचालय जाने के बाद जरूर हाथ धोने के कहें।
    • बच्चों को साफ कपड़े पहनाएं।
    • ठंड में बाहर जाने से पहले बच्चों को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं।
    • बच्चों को सर्दियों में पोषक व संतुलित आहार दें।
  • बच्चों के शरीर में पानी की कमी न होने दें। भरपूर पानी पीने के लिए कहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button