क्या मोदी के साथ फिर जाएंगे Nitish Kumar, JDU के मंत्री के बयान से फिर चर्चा तेज
HIGHLIGHTS
- जदयू के मंत्री के बयान से चर्चा नीतीश राजग में हो सकते हैं शामिल।
- नीतीश कुमार के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बढ़ी सक्रियता।
राज्य ब्यूरो, पटना। भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी के बयान के बाद एक बार फिर राजग में जदयू के शामिल होने की चर्चा होने लगी है। राजग में जदयू के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल का कोई नहीं जानता कि क्या हो जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है। यह साफ दिखाता है कि टाइगर अभी जिन्दा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दोबारा जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से हम राष्ट्रीय पार्टी बनने का लक्ष्य पूरा करेंगे। उनके नेतृत्व हम एकजुट होकर मजबूती से काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने खुद ही इस्तीफा दिया है। वह अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। ऐसे में विवाद की कोई बात ही नहीं है। पार्टी मजबूती से नीतीश कुमार के साथ ही खड़ी है।
लोकसभा चुनाव से पहले क्या राजग में जदयू शामिल हो सकता है। यह प्रश्न सुनकर डॉ. अशोक चौधरी ने बड़े ही दार्शनिक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा? हम अभी महागठबंधन की सरकार में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं। सबकी मदद से सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है।
जांच एजेंसियां पारदर्शिता से करें काम
अशोक चौधरी ने ईडी और सीबीआई सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर लग रहे आरोपों के सवाल पर कहा कि संविधान के तहत गठित एजेंसियों के काम में पारदर्शिता होनी ही चाहिए। ये एजेंसियां जिस तरह काम कर रही हैं, उससे हर तरफ इनकी ही चर्चा है। भाजपा को इन आरापों के जवाब देना ही चाहिए।