PM मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन कर, मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल व राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन कर मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के केदारनाथ आगमन को लेकर केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर के चारों तरफ रेड कार्पेट बिछाया गया है। केदारनाथ-बद्रीनाथ समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि गेंदें का फूल, आम, पीपल की पत्तियों सहित अन्य फूलों की माला के द्वारा मंदिर को सजाया गया है।
उत्तराखंड में 3400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी
PM मोदी गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं के साथ 3400 करोड़ रुपए से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में आज निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। रुद्रप्रयाग DM मयूर दीक्षित ने बताया कि PM निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं उन्होंने केदारनाथ के लिए केबल कार परियोजना को अहम बताया।