JDU Meeting LIVE: ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश होंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में
HIGHLIGHTS
- अटकलों पर लगा विराम, ललन सिंह ने छोड़ा पद
- दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक
- बैठक में लगे नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के नारे
एजेंसी, नई दिल्ली। बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए का प्रस्ताव रखा गया, जो पारित हो गया। अब राष्ट्रीय कार्य परिषद की औपचारिक बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगेगी।
अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर विचार होगा। नीतीश कुमार का संबोधन होगा, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
वीडियो: जदयू की यह बैठक दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई। बैठक स्थल के बाहर ‘देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ का नारा लगाया गया।
JDU National Executive LIVE Updates From Delhi
बैठक ने जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की और नारे लगाए।
दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसके बाद 3.30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होना है।
तय माना जा रहा था कि ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। पार्टी का एक बड़ा धड़ा नीतीश कुमार को यह जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं, लेकिन क्या होगा यदि नीतीश कुमार ही इन्कार कर दे।
क्या कोई बड़ा फैसला लेंगे नीतीश कुमार
यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल, इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को संजोजक बनाए जाने की मांग उठी थी, जिस पर फैसला नहीं हुआ है। और तो और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी उनके नाम की चर्चा नहीं की जा रही है।
ऐसे में जदयू नेताओं में असंतोष है। दूसरा, इसी मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है।
इससे पहले गुरुवार को नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंचे। यहां बंद कमरे में लंबे समय तक ललन सिंह के साथ उनकी मुलाकात हुई।
जदयू के नेताओं का कहना है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। भाजपा भ्रम फैला रही है।