Patna: जीतन राम मांझी पर भड़के CM नीतीश कुमार, तू तड़ाक पर उतरते हुए कहा- मेरी मूर्खता से ही यह मुख्यमंत्री बना
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी से तू तड़ाक कर दी। दरअसल, आरक्षण पर हो रही बहस के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि जनगणना का काम सही से नहीं हुआ है। यह सुनते ही नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने यहां तक कर दिया कि यह मेरी मूर्खता की वजह से सीएम बना था।
तेजस्वी के निवेदन को भी ठुकराया
नीतीश के आपा खोने के बाद उनके पास बैठे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोकने की कोशिश की। नीतीश इतने गुस्से में थे कि उन्होंने तेजस्वी के निवेदन को दरकिनार कर जीतन राम मांझी के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया।
नीतीश पर क्या बोले मांझी
मांझी ने सदन से बाहर आकर नीतीश कुमार के व्यवहार पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से उम्र में चार साल बड़ा हूं। ये ही नहीं मैं 1980 में विधायक बना था। नीतीश कुमार 1985 में विधायक बने थे। मैं उम्र और राजनीति दोनों में ही उनका सीनियर हूं। वो अपनी मर्यादा को लांघ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैं गवर्नर बनना चाहता हूं, यह बिल्कुल गलत है। मैं दलित हूं इसलिए नीतीश कुमार नें मेरे लिए तू तड़ाक की भाषा का उपयोग किया।