इजरायल-हमास जंग के बीच पाकिस्तान ने आतंकवाद को सही ठहराया, फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से की"/> इजरायल-हमास जंग के बीच पाकिस्तान ने आतंकवाद को सही ठहराया, फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से की"/>

इजरायल-हमास जंग के बीच पाकिस्तान ने आतंकवाद को सही ठहराया, फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से की

HIGHLIGHTS

  1. इजरायल – हमास जंग का 19वां दिन
  2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्ध पर चर्चा
  3. अमेरिका बोला- किसी भी रूप में आतंकवाद स्वीकार नहीं

एजेंसी, तेल अवीव/वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल का साफ कर दिया है कि जब तक हमास के खात्मा नहीं हो जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी। इस बीच, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि हर आतंकी हमला ‘गैरकानूनी और अनुचित’ हैं, चाहे वो ‘नैरोबी या बाली, इस्तांबुल या मुंबई, न्यूयॉर्क या किबुत्ज़ बेरी हो।
 
हम किसी भी राष्ट्र के अपनी रक्षा करने और ऐसी भयावहता को दोहराने से रोकने के लिए कदम उठाने से नहीं रोक सकते हैं। इस परिषद का कोई भी सदस्य देश अपने लोगों की हत्याएं बर्दाश्त नहीं कर सकता है। आतंकवाद को हराने में हममें से हर किसी की हिस्सेदारी है, हममें से हर किसी की जिम्मेदारी है। – एंटनी ब्लिंकन
 

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, फिलिस्तीन से की तुलना

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने आतंकवाद को सही ठहराने की कोशिश की है। पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है, लेकिन लोग विदेशी कब्जे से अपना हक पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनकी तुलना आतंकवाद से नहीं की जा सकती है।’ उन्होंने अमेरिका और अन्य देशों की भी आलोचना की, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मुनीर अकरम ने लगे हाथ कश्मीर का मुद्दा भी उठा दिया।

भड़का भारत, दिया ऐसा जवाब

पाकिस्तान के बयान पर भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर. रवींद्र ने जवाब दिया और कहा, “एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत के केंद्र शासित प्रदेश का जिक्र करते हुए आदतन प्रकृति की टिप्पणी की गई है, जो मेरे देश के अभिन्न अंग हैं। मैं इन बयानों को अवमानना ​​की दृष्टि से देखूंगा और उनका सम्मान नहीं करूंगा।”

अमेरिका के निशाने पर पाकिस्तान

एंटनी ब्लिंकन ने यह भी कहा कि जो देश आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं या फंडिंग कर रहे हैं, उन्हें अवश्य जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। बता दें, भारत में मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का हाथ स्पष्ट हुआ है।

ईरान से युद्ध नहीं चाहता अमेरिका

अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वह ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी कि अगर ईरान या उसके प्रतिनिधि कहीं भी अमेरिका के लोगों या संस्थाओं पर हमला करते हैं तो वाशिंगटन तेजी से और निर्णायक कार्रवाई करेगा।

Israel – Hamas War Latest Updates

Over 1,100 Dead, Thousands Injured In Two Days As Hamas Strikes Israel | 10  Points

    • इजरायल ने कहा है कि हमास के खिलाफ उसकी जंग जारी रहेगी। इजरायल अब युद्ध के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है।
    • वहीं बंधक संकट पर चिंता जारी है। हमास के पास अब भी इजरायली समेत कई देशों के नागरिक बंधक हैं।
  • इजरायल और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के बीच तनातनी शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत ने मांग की कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इजरायल में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या के बाद हमास के पक्ष में बयान दिया है। उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button