Gold Silver In Raipur: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, गोल्ड 1500 रुपये हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
रायपुर। Gold Silver Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव के साथ ही त्योहारी मांग बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आनी शुरू हो गई है। बीते चार दिनों में ही सोना 1500 रुपये महंगा हो गया है और चांदी की कीमतों में 1900 रुपये की तेजी आ गई है।
शुक्रवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 62700 रुपये और चांदी 74200 रुपये प्रति किलो रही। सोमवार 16 अक्टूबर को सोना 61200 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) व चांदी प्रति किलो 72300 रुपये रही।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अब आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के ही संकेत है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों उथल पुथल का माहौल बना हुआ है और कीमतों में तेजी का ही रुख है।
ज्वेलर्स कंपनियां दे रही गहनों की बनवाइ में छूट
त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों ज्वेलर्स कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को लुभाने आकर्षक आफरों की बौछार की जा रही है,इसके तहत ज्वेलर्स कंपनियों द्वारा गहनों की बनवाइ में 20 से 50 फीसद तक छूट दिया जा रहा है। उपभोक्ता भी इसे काफी पसंद कर रहे है। सराफा संस्थानों में त्योहारी व शादी सीजन के हिसाब से गहनों की नई रेंज भी उपलब्ध कराई गई है।
गोल्ड लोन पर आफर
बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली वित्तीय संस्थानों द्वारा भी इन दिनों गोल्ड लोन पर जबरदस्त आफर दिया जा रहा है। इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है,पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक गोल्ड लोन काफी ज्यादा है।