इजरायल – हमास जंग में 1100 से अधिक की मौत, कई विदेश शामिल, सामने आए शर्मसार करने वाले फोटो
HIGHLIGHTS
- शनिवार को हमास ने इजरायल पर दागी थी मिसाइलें
- अब दूसरी तरफ से भी हो रहा पलटवार
- कई देशों ने हालात पर जताई चिंता
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 250 शव तो उसी स्थान पर मिले हैं, जहां ऑल नाइट म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ेगी।
Israel Hamas War Latest Updates Photo Videos
हमास के हमले के बाद अब इजरायल का पलटवार जारी है। गाजा पट्टी पर लगातार हमले हो रहे हैं। दोनों तरफ लगातार मौतें हो रही हैं।
इस जंग की शुरुआत हमास ने की थी, जब गाजा पट्टी की ओर से 6000 रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे। इसके बाद इजरायल ने विवाद को हमेशा के लिए खत्म करने की कसम खाई है।
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके 11 नागरिकों को हमास आतंकवादियों ने पकड़ लिया है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्टों के अनुसार, इन बंधकों को गाजा ले जाया गया होगा। बैंकॉक पोस्ट ने थाई प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन के हवाले से कहा, ‘वे निर्दोष हैं और उनका किसी भी संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।’
मारे गए नागरिकों में अमेरिका और फ्रांस के नागरिक भी शामिल हैं। इन देशों की भी इजरायल के हालात पर नजर है। म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाला एक ब्रिटिश नागरिक लापता हैष
समाचार एजेंसी सीएनएन ने बताया कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद कम से कम तीन अमेरिकी मारे गए हैं। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने एक फ्रांसीसी नागरिक की मौत की पुष्टि की है और यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके दो नागरिकों की इजरायल में मौत हो गई।
इजराइल में नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कम से कम 10 नेपाली छात्र मारे गए हैं।