UP की 2 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव, वोटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होगा. स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर आज मतदान होगा. वोटिंग को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. स्वार और छानबे का 14 को चुनाव परिणाम आएगा.
अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने के बाद स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. स्वार सीट पर सपा की अनुराधा चौहान मैदान में है. अपना दल एस के शरीफ अहमद अंसारी मैदान में हैं. छानबे सीट राहुल प्रकाश के निधन के बाद खाली हुई थी.
मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस, सीएपीएफ और पीएसी बल को तैनात किया गया है. मतदान के दिन होमगार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई गई है. निष्पक्ष-सकुशल मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.