Health Tips: बारिश के साथ ही बढ़ने लगा डेंगू का खतरा

Health Tips: बारिश के साथ ही अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। बारिश के पानी में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से प्रसार करती हैं, क्योंकि इस मौसम में मच्छर व मक्खी बढ़ जाती हैं

Health Tips: ग्वालियर.

बारिश के साथ ही अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। बारिश के पानी में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से प्रसार करती हैं, क्योंकि इस मौसम में मच्छर व मक्खी बढ़ जाती हैं, जो संक्रमण को अपने पैर के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती हैं। इस कारण देखा गया है कि बारिश के मौसम में तमाम बीमारियों से लोग पीड़ित रहते हैं।

डा़ आरके राजौरिया सीएमएचओ के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और आई फ्लू की समस्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन पिछले दो दिन से हल्की-हल्की बारिश हो रही है जिससे बरसाती कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं। जलभराव से डेंगू का लार्वा भी पनपने लगा है। यह दोनों ही स्थितियां खराब हैं, क्योंकि इसके कारण ही लोग बीमारी के शिकार बनते हैं। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को आगे आना होगा। उच्च तापमान पर, वयस्क मच्छर अधिक बार काटते हैं। गर्म तापमान मच्छरों के शरीर के भीतर डेंगू वायरस की प्रतिकृति को बढ़ाता है, जिससे वे नए मेजबानों को अधिक तेजी से संक्रमित करने में सक्षम होते हैं। मलेरिया की तरह डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है। इन मच्छरों को च्ज्एडीज मच्छरज्ज् कहते हैं। ये मच्छर दिन में भी काटते हैं। भारत में यह रोग बरसात के मौसम मे तथा उसके बाद के महीनों में सबसे अधिक होता है। इससे बचने के लिए कीट प्रतिरोधी का उपयोग करें, लंबी बाजू वाली शर्ट और लंबी पेंट पहनें और अपने घर के अंदर और बाहर मच्छरों को नियंत्रित करें। प्रत्येक वर्ष, सैकड़ों लोग संक्रमित मच्छरों के काटने से डेंगू वायरस से संक्रमित होते हैं। इसके लिए सावधानी और बचाव ही बेहतर उपाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button