जानिए Chikungunya का क्या है, लक्षण, कारण और इलाज के साथ बचाव के तरीके भी जानें…

चिकनगुनिया एक वायरल बुखार है जो मच्छरों के जरिए फैलता है. तेज बुखार, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द जैसे इसके लक्षण, कारण और इलाज के साथ ही बचाव के तरीके जानने के लिए इस खबर को पढ़ें.

Chikungunya Virus | चिकनगुनिया एक वायरल बुखार है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है. चिकनगुनिया वायरस से संक्रमित मच्छर जब किसी व्यक्ति को काट लेता है तो यह वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता दै. चिकनगुनिया के संक्रमण में अचानक बुखार और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain) और जोड़ों में सूजन (Joint Swelling) के साथ ही शरीर पर चकत्ते (Rash) भी हो सकते हैं. चिकनगुनिया वायरस को उसका यह नाम किमाकॉन्डे भाषा से मिला है, जिसका अर्थ मुड़ने या झुकने से है. चिकनगुनिया वायरस से संक्रमित व्यक्ति के जोड़ों में इतना दर्द होता है कि वह व्यक्ति उस हिस्से से मुड़ या झुक जाता है. इस बीमारी का सबसे पहला मामला साल 1952 में अफ्रीकी देश तंजानिया के दक्षिणी हिस्से में सामने आया था

चिकनगुनिया के लक्षण – Signs and Symptoms of Chikungunya in Hindi

किसी भी बीमारी के बारे में समझने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि उसके लक्षणों को समझा जाए. चिननगुनिया का पहला लक्षण को बुखार ही है. इसके अलावा चकत्ते आदि भी होते हैं. जब संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो इसके वायरस को शरीर में विकसित होने और लक्षण दिखने में 2 से 12 दिन तक लग सकते हैं. चिकनगुनिया के निम्न लक्षण होते हैं 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button