Gwalior News: बारिश के साथ बढ़ने लगा डेंगू का खतरा, डाक्टर बोले- ये मच्छर होते हैं बेहद साहसी
ग्वालियर बारिश के साथ ही अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। बारिश के पानी में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से प्रसार करती हैं, क्योंकि इस मौसम में मच्छर व मख्खी बढ़ जाती है।
ग्वालियर
बारिश के साथ ही अब मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। बारिश के पानी में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से प्रसार करती हैं, क्योंकि इस मौसम में मच्छर व मख्खी बढ़ जाती है। यह संक्रमण को अपने पैर के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती हैं।
पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और आईफ्लू की समस्या तेजी से बढ़ी। पिछले दाे दिन से हल्की हल्की बारिश हो रही है, जिससे बरसाती कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं। जल भराव से डेंगू का लार्वा पनपने लगा है। यह दोंनों ही स्थितियां खराब हैं, क्योंकि इसके कारण ही लोग बीमारी के शिकार बनते हैं।
इन बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को आगे आना होगा। उच्च तापमान पर वयस्क मच्छर अधिक बार काटते हैं। गर्म तापमान मच्छरों के शरीर के भीतर डेंगू वायरस की प्रतिकृति को बढ़ाता है, जिससे वे नए मेजबानों को अधिक तेजी से संक्रमित करने में सक्षम होते हैं।
डेंगू का मच्छर होता है साहसी
मलेरिया की तरह डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है। इन मच्छरों को ‘एडीज मच्छर’ कहते हैं, जो काफी ढीठ व ‘साहसी’ मच्छर हैं और दिन में भी काटते हैं। भारत में यह रोग बरसात के मौसम में और उसके तुरंत बाद के महीनों (जुलाई से अक्टूबर) में सबसे अधिक होता है।
घर के अंदर मच्छरों को नियंत्रित करें
कीट प्रतिरोधी का उपयोग करें, लंबी बाजू वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें और घर के अंदर और बाहर मच्छरों को नियंत्रित करें। प्रत्येक साल, सैंकड़ों लोग संक्रमित मच्छरों के काटने से डेंगू वायरस से संक्रमित होते हैं, इसके लिए सावधानी और बचाव ही बेहतर उपाय है।