दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का खतरा , भारत में खतरे की घंटी

चीन में 14 महीनों बाद कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू

दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. यूरोप से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े है. वहीं चीन में 14 महीनों बाद कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. चीन और साउथ कोरिया में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्सपर्ट भारत में कोरोना की चौथी लहर की चिंता जता रहे हैं.

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

चीन (China), हांगकांग (Hong Kong) और साउथ कोरिया (South Korea) में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. हांगकांग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार कर गया है. यहां संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. वहीं साउथ कोरिया में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख पहुंचने वाली है.

वहीं, यूरोप के कई देशों में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली में बीते एक हफ्तों में 30 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) भी चिंतित हैं. WHO ने कहा है कि यह महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है. WHO ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी है.

भारत में आएगी चौथी लहर!

यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भारत में खतरे की घंटी बज रही है. कई विशेषज्ञ चौथी लहर से अभी से ही आगाह करने लगे हैं. हालांकि देश में तीसरी लहर के बाद कोरोना के नये मामलों की संख्या में कमी आयी है. बात करें दैनिक आंकड़े की तो रविवार 20 मार्च की तो देश भारत में कोरोना वायरस के आज 1,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 127 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,07,841 हो गई है. जबकि, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,479 हो गई है.

वहीं, कई जानकार मानते है कि देश में एक बड़ी आबादी के अंदर कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी आ चुकी है. ऐसे में ये चौथी लहर की भयावहता से इनकार कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार वैक्सीनेशन ने भी कोरोना के खतरे को देश में थोड़ा कम कर दिया है. ऐसे में जानकारों की राय है कि अगर देश में कोरोना की चौथी लहर आती भी है तो कोरोने के खतरनाक होने की आशंका काफी कम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button