टाइगर ने किया कुत्ते का शिकार, नाइट विजन कैमरे में कैद हुई तस्वीर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल के मदरबुल फार्म में बाघ दिखने से दहशत का माहौल है। बाघ कुत्ते का शिकार करते हुए वन विभाग के नाइट विजन कैमरे में कैप्चर हुआ है। सतना में एक तेंदुआ दबे पांव शहर के मुख्तियारगंज बरदडीह चौक के पास एक घर में घुस गया। तेंदुए के हमले से एक महिला घायल हो गई।
मदरबुल फार्म में बाघ
भोपाल के मदरबुल फार्म में बाघ देखा गया। वह वन विभाग के नाइट विजन कैमरे में कुत्ते का शिकार करते हुए कैमरे में तस्वीर कैद हुआ है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ का मूवमेंट दिन की बजाय रात में अधिक हो रहा है। वन अमला नगातार मैदानी पेट्रोलिंग कर टीम बाघ को ट्रेस करने में जुटी हुई है। मदरबुल फार्म में जाकर कर्मचारियों को रात को अकेले न जाने और बाड़ों में गाय-बछड़ों को रखने के बारे में बता रहे हैं ताकि वे दहशत में न आएं। फिलहाल विभाग की टीम पूरे इलाके में तीन शिफ्ट में अलग-अलग टीमें गश्त कर रही हैं।
सतना जिले के मुख्तियारगंज बरदडीह चौक के पास एक घर में तेंदुआ घुसा आया। तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। हमला कर तेंदुआ भाग गया। घायल महिला दुर्गावती को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची। रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ मौके से भाग गया और एक मोहल्ले की एक गली में घूस गया। मुख्तियार गंज में दहशत का माहौल है।