रक्त संचार को बेहतर बनाना है तो रोजाना करें इन सब्जियों का सेवन
नई दिल्ली. शरीर के सही ढंग से काम करने और स्वस्थ बने रहने के लिए ब्लड सर्कुलेशन यानी रक्त संचार का बेहतर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि रक्त संचार के नियंत्रित रहने से आप बीमारियों से लड़ सकते हैं। वहीं अनियंत्रित रक्त संचार आपके लिवर, हार्ट के साथ साथ अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। और ब्लड सर्कुलेशन के ठीक न होने से खून के थक्के जमना, मोटापा और मधुमेह जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं रक्त संचार को बेहतर बनाने के लिए कौन-कौन सी सब्जियों का सेवन करना लाभकारी हो सकता है…
1. टमाटर
लाल और गोल-मटोल टमाटर का सेवन ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा रखने में मदद कर सकता है। अपनी डाइट में टमाटर को शामिल करने से नसों की ब्लॉकेज और रक्त वाहिकाओं की सिकुड़न को रोकने में भी मदद मिल सकती है। आप टमाटर की सब्जी, सूप या सलाद बनाकर खा सकते हैं।
2. हरी पत्तेदार सब्जियां
घर के बड़े कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे बचपन से ही हरी सब्जियों का सेवन करना सीख जाएं। क्योंकि हरी सब्जियां आपकी सेहत के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर रखने में सहायक हो सकती हैं। इसलिए अपनी डाइट में पालक, पत्तागोभी, केल जैसी सब्जियों को जरुर शामिल करें।
3. लहसुन
खाने का जायका बढ़ाने वाली लहसुन केवल एक सब्जी ही नहीं है बल्कि इसके कई औषधिय गुण भी हैं। एलिसिन नामक तत्व की मौजूदगी के कारण लहसुन का सेवन रक्त वाहिकाओं को आराम देने और ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा बनाने में लाभकारी साबित हो सकता है।