बकरी चराने वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई, सूर्यकुमार यादव जैसे मारती है शॉट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान को रौंद कर कीर्तिमान रच दिया है। इसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक भारत की इन बेटियां चर्चा में हैं। इस बीच, राजस्थान की बकरी चराने वाली एक 14 साल की लड़की का वायरल वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह अपने बल्ले से चौके-छक्के और 360 डिग्री शॉट्स मारती दिख रही है।
लड़की बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। बेहद गरीब किसान परिवार से आने वाली इस लड़की का नाम मूमल मेहर है, जो 8वीं क्लास में पढ़ती है। मूमल पढ़ाई के साथ-साथ बकरियां भी चराती है।
वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण बच्चे रेतीले मैदान में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इनमें से ही एक लड़की सूट-सलवार पहनकर नंगे पैर ही बैटिंग कर रही लड़की बेखौफ अंदाज में आगे बढ़-बढ़कर लंबे-लंबे शॉट लगा रही है। इस बेटी का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को सूर्या की ही याद आ रही है।
भाजपा सांसद ने भी शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है। भाजपा के लोकसभा सांसद पीपी चौधरी @ppchaudharybjp और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रही है। जिस तरह ये बेटी शॉट्स लगा रही है, इसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। @ashokgehlot51 जी, इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएं, जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने।