सुबह जल्दी खाना बनाने में हेल्प करेंगे ये कुकिंग टिप्स
सुबह-सुबह खाना बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। खासतौर पर अगर आपको जब कई लोगों का ब्रेकफास्ट बनाना होता है। ऐसे में आपको कुकिंग प्लानिंग की जरूरत होती है। आप भी अगर सुबह बहुत ही जल्दी में रहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें फॉलो करके हम आसानी से खाना बना सकते हैं। इससे आपके टाइम की बचत भी होगी। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स-
रात में ही सोचें डिश
आपको रात में ही सोच लेना चाहिए कि अगले दिन आपको क्या बनाना है। इससे आपका काम आसान हो जाएगा। आप सब्जियां काटकर फ्रीज में रख सकते हैं। इससे आपको सुबह कम मेहनत करनी पड़ेगी।
किचन को साफ करके सोना
सुबह उठकर किचन को साफ करना बहुत ही ज्यादा मेसी प्रोसेस लगता है इसलिए आप रात में ही किचन को साफ करके सोएं। इससे आपका काम आसान हो जाता है। सुबह आपका ज्यादा टाइम भी खराब नहीं होता।
भिगाने वाली चीजें
आप अगर रात को ही डिसाइड करके सोएंगे कि आपको राजमा या छोले जैसी चीजें बनानी हैं, तो आप इन्हें भिगाकर रख सकते हैं। इससे आपका काम आसान हो जाता है।
टिफिन बॉक्स साफ करके रखना
कोशिश करें कि रात के बर्तन धोकर ही सोएं। इससे आपका काम आसान हो जाएगा। सुबह-सुबह टिफिन बॉक्स अगर साफ मिलता है, तो इससे खाना पैक करने में आसानी होती है।
सामान सही जगह पर रखना
आप अगर सुबह होते ही किचन का सामान तलाश करने में टाइम खराब कर देते हैं, तो इससे आपका टाइम खराब होगा। सामान को हमेशा सही जगह पर रखकर सोएं।