देश में पिछले 24 में आए 2541 मामले, कुल एक्टिव केस 16,522 हुए

नई दिल्ली. Covid cases in India: देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। ऐसे में अब कोरोना की चौथी लहर के बारे में चर्चा होने लगी है। वहीं सरकार के द्वारा भी सतर्कता बरते ने लिए कुछ राज्यों में कोरोना के नियमों में सख्ती की जा रही है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोविड -19 के 2541 नए मामले आए हैं। जिसके बाद कोरोना के कुल 16,522 एक्टिव मामले हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में 30 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई है। इसके साथ ही 1,862 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आकड़ा 4,30,60,086 पहुंच गया है। कोरोना से अब तक देश में 5,22,223 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के जरिए करेंगे स्थिति का आकलन
मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति का आकलन करेंगे। यह बैठक कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बुलाई गई है। बैठक में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के भा शामिल होने की संभावना है।
ICMR ने दी वैक्सीनेशन की जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके बाद कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button