प्रदूषण से निपटने केजरीवाल सरकार ने बनाया प्लान, दिल्ली में 20-21 नवंबर को पहली बार होगी कृत्रिम बारिश"/>

प्रदूषण से निपटने केजरीवाल सरकार ने बनाया प्लान, दिल्ली में 20-21 नवंबर को पहली बार होगी कृत्रिम बारिश

एजेंसी, नई दिल्ली। Artificial Rain in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इससे कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करवाएगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर से संपर्क किया। वहीं, इस बारे में प्लान भेजने का आग्रह किया था। यह प्लान आने के बाद उसे सर्वोच्च न्यायालय के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। अदालत से स्वीकृति मिलने के बाद दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी।

आईआईटी कानपुर की टीम के साथ हुई बैठक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की स्थित के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग की संभावना को लेकर बुधवार को आईआईटी कानपुर टीम के साथ बैठक हुई। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कल गुरुवार को वे सरकार को विस्तृत प्रस्तव भेजेंगे।

किस दिन हो सकती है कृत्रिम बारिश

गोपाय राय ने कहा कि अगर हमें प्रस्ताव मिलता है, तो हम उसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे। उनका (आईआईटी कानपुर) का अनुमान है कि 20-21 नवंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने उनसे एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। फिर हम इसे कोर्ट के सामने पेश करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button