कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक, Maruti Suzuki Alto K10 CNG भारत में लॉन्च

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में आने वाली Alto K10 को CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें कंपनी ने इस कार को केवल VXi ट्रिम के साथ ही पेश किया है. अगर आप अपने लिए एक एंट्री लेवल की छोटी हैचबैक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह Alto K10 CNG आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें आपको पावर और फीचर्स का अच्छा बैलेंस देखने को मिल जाएगा और केवल यही नहीं इस कार में आपको माइलेज भी अच्छी मिल जाएगी. चलिए इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Maruti Suzuki Alto K10 CNG Engine

इंजन की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन K सीरीज डुअल जेट डुअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 33.85km/kg की माइलेज देने की क्षमता रखता है. अब पावर आउटपुट की बात की जाए तो यह कार पेट्रोल मोड में 48kW और CNG मोड पर 41.7kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है. वहीं इस कार के टॉर्क आउटपुट पर अगर नजर डालें तो यह अपने पेट्रोल मोड पर 89nm और CNG मोड पर 82.1nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.

Maruti Suzuki Alto K10 CNG Features

नयी Alto K10 CNG में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो अब इस कार में आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple Carplay सपोर्ट, दो स्पीकर सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग, हाई स्पीड अलर्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्रिटेन्शनर, फाॅर्स लिमिटर, डुअल सीट बेल्ट, रियर सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS विद EBD, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Maruti Suzuki Alto K10 CNG Price

कंपनी ने इस कार की कीमत 5,94,500 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. जानकारी के लिए बता दें CNG ऑप्शन को केवल VXi वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है और यह कार अपने पेट्रोल VXi वेरिएंट से 95,400 रुपये ज्यादा महंगी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button