Delhi Metro में सफर करना होगा सस्ता! यात्रियों को मल्टीपल जर्नी QR टिकट पर होगी 20 प्रतिशत की बचत, करें ये काम

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए DMRC Momentum 2.0 ऐप के जरिए Multiple Journey QR Ticket सेवा शुरू की है। इससे पहले ऐप पर केवल सिंगल यात्रा के लिए QR कोड मिलता था, लेकिन अब यात्री मल्टीपल जर्नी QR टिकट भी खरीद सकते हैं, जिससे यात्रा और सुविधाजनक हो गई है।

HIGHLIGHTS

  1. स्मार्टफोन द्वारा QR कोड स्कैन कर आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
  2. डिजिटल कार्ड UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से रिचार्ज करें।
  3. यूजर्स को 60 रुपये न्यूनतम बैलेंस और 150 रुपये रीचार्ज करना होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोर्शन (DMRC) ने यात्रियों को फिजिकल कार्ड से मुक्ति दे दी है। उनको QR कोड आधारित डिजिटल कार्ड मिलेगा, जिससे उनका स्मार्टफोन ही मैट्रो कार्ड बन जाएगा। यात्रियों को कार्ड रिचार्ज करने बाद उसको टैप करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

डीएमआरसी इस सेवाल को 13 सितंबर से शुरू कर रहा है। डीएमआरसी की मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट को खरीदने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की मोमंटम 2.0 एप पर जाना होगा।

कैसे करें यूज

1- सबसे पहले DMRC Momentum 2.0 ऐप करें इंस्टॉल

अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले आपको DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल कर लें। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिसे आप अपने फोन के ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. लॉग-इन कर बनाएं प्रोफाइल

ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐप में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपको एक प्रोफाइल तैयार करनी होगी, जिसमें आपका नाम और अन्य जरूरी जानकारी शामिल होगी।

3. खरीदें मल्टीपल जर्नी QR कोड

एक बार जब आपकी प्रोफाइल तैयार हो जाती है, तो ऐप की होम स्क्रीन पर आपको “मल्टीपल जर्नी QR कोड” खरीदने का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी यात्रा के लिए QR कोड खरीद सकते हैं।

4. डिजिटल कार्ड को करें रिचार्ज

QR कोड खरीदने के बाद, आपको इसे रिचार्ज करने की आवश्यकता होगी। आप UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए इस डिजिटल कार्ड को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी और आप बिना किसी परेशानी के मैट्रो यात्रा कर पाएंगे।

5. मैट्रो स्टेशन पर कैसे करें स्कैन

अब जब आपका डिजिटल कार्ड तैयार हो गया है, तो आपको इसे यात्रा के समय उपयोग करना होगा। मैट्रो स्टेशन पर एंट्री गेट पर लगे QR कोड स्कैनर के पास जाएं। वहां अपने ऐप में उपलब्ध QR कोड को स्कैन करें और गेट खुल जाएगा, जिससे आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।

 

DMRC Multiple Journey QR Ticket: कीमत व रिचार्ज

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट के लिए यूजर्स को एप पर 60 रुपये तक का कम से कम बैलेंस रखना होगा। आप पहली बार में 150 रुपये तक का रीचार्ज करना होगा। पीक ऑवर्स में आपको 10 प्रतिशत और ऑफ पीक ऑवर्स में 20 प्रतिश तक की बचत रीचार्ज करने पर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button