विनाशकारी होगा युद्ध! बढ़ने लगी आहट, रूस को अमेरिका ने दी आखिरी चेतावनी

वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस की सेना यूक्रेन की सेना को हमले के लिए उकसाने की कोशिश कर रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी दी है. बाइडेन ने कहा है कि विवाद को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है. अब भी देर नहीं हुई है. रूस अब भी कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का हल चुन सकता है. अब भी टेबल पर बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. रूस-यूक्रेन तनाव के मुद्दे बाइडेन ने शनिवार को एक के बाद कई ट्वीट किए.

उन्होंने कहा कि दक्षिण में रूस के सैनिक अब भी ब्लैक सी के निटक बेलारूस में तैनात हैं. उन्होंने यूक्रेन को घेरकर रखा है. यह बात मानने के कई कारण हैं कि रूस की सेना आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रही है. ऐसा होने पर संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी देश यूक्रेन के लोगों का समर्थन करेंगे. पश्चिमी देश इस मुद्दे पर एकजुट हैं. रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो हम रूस पर कड़े प्रतिबंध (sanctions) लगाने के लिए तैयार हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने की दशा में अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को पैकेज देने पर विचार कर रहे हैं. व्हाइट हाउस के डिप्टी सिक्योरिटी एडवाइजर (White House Deputy Security Adviser) दिलीप सिंह ने कहा है कि हाल ही में हुए डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) हमलों के पीछे रूसी सेना की खुफिया एजेंसी है.

रूसी एजेंसी ने कुछ समय के लिए यूक्रेन की बैंकिंग और सरकारी वेबसाइटों को ऑफलाइन कर दिया था. अमेरिका की उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर (Anne Neuberger) ने कहा है कि रूस साइबर स्पेस में बेहद आक्रामक कदम उठा रहा है. वॉशिंगटन इसके लिए रूस की जवाबदेही तय करना चाहता है. न्यूबर्गर ने कहा है कि अमेरिका के पास डेटा है, जिससे दिख रहा है कि रूस की हमले के तार रूस की एजेंसी से जुड़े हुए हैं. बता दें कि रूस ने साइबर अटैक के पीछे उसकी भूमिका से इनकार किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button