ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अप्लाई करें ये फेस पैक, मिलेगी बेबी स्किन
मौसम में हल्की ठंडक होना शुरू हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ ही स्किन भी कई तरह से चेंज हो रही है। इन दिनों अधिकतर लोग ड्राई स्किन महसूस करने लगते हैं। इसकी वजह हवा में नमी की कमी का होना है। ड्राई स्किन से निपटने के लिए आप बेहतरीन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक के नियमित इस्तेमाल के बाद आपको बेबी स्किन मिलती है। यहां देखिए कैसे बनता है ये फेस पैक और कैसे करता है काम।
फेस पैक बनाने की सामग्री
-स्ट्रॉबेरी
-शहद
-ओट्स
कैसे बनाएं फेस पैक
– इसे बनान के लिए एक मिक्सिंग बाउल में कुछ स्ट्रॉबेरी को मैश करें।
– फिर इसमें एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स और आधा बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
– एक पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
– जब फेस पैक सूख जाए तो इसे पानी और क्लींजर से धो लें।
– अंत में अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
– इस प्रोसेस को हफ्ते में कम से कम दो बार दोहराएं।
कैसे करता है ये काम
स्ट्रॉबेरी विटामिन सी का एक प्राकृतिक स्रोत है, जो आपकी स्किन को पोषण देने और उसे गहराई से कंडीशन करने और रूखापन को रोकने के लिए जरूरी है। इसके अलावा, फेस पैक में ओटमील की मौजूदगी रूखी त्वचा को खत्म करने में मदद करती है। स्ट्रॉबेरी और शहद के मॉइस्चराइजिंग गुण इसे ड्राई स्किन का इलाज करने और इसे बेबी जैसी सॉफ्ट बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन हैं।