कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाने के लिए इस तरह से बनाएं फेस पैक
इन दिनों ज्यादातर लड़कियां कोरियन स्किन की दीवानी हैं। इस तरह की स्किन पाने के लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती रहती हैं। कोरियन स्किन बेदाग और ग्लोइंग होती है, जिसे ग्लास स्किन भी कहा जाता है। अगर आप इस तरह की स्किन दिवाली पर चाहती हैं तो एक नेचुरल तरीके को अपना सकती हैं। इसके लिए आपको घर में मौजूद सामान को मिला कर फेस पैक बनाना है और अपने चेहरे पर लगाना है।
इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए..
– चावल का आटा
– ग्लीसरीन
– शहद
– शीट मास्क
– गुलाब जल
कैसे बनाएं
इस फेस पैक को बनाने के लिए तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक थिक फॉर्म में पेस्ट तैयार करें।
कैसे लगाएं
– इसे लगाने के लिए चेहरे को अच्छे से साफ करें।
– फिर फेस पर इसे अच्छे से अप्लाई करें।
– एक शीट मास्क लें, जो बिना किसी केमिकल के हो।
– एक बर्तन में पानी लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं।
– फिर इस पानी में शीट मास्क भिगोएं और निचोड़ कर निकाल लें।
– इस मास्क को अपने फेक पैक पर लगाएं।
– कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर इसे हटाएं।
– हटाने के बाद गीले हाथों से चेहरे की मसाज करें। इस दौरान अपने प्रेशन प्वाइंट्स को दबाएं।
– चेहरे को अच्छे से वॉश करें।
– अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक को लगाएं।