मोदी और गुतारेस ने जलवायु अनुकूल व्यवहार के लिए शुरू किया ‘मिशन लाइफ

केवडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को मिशन लाइफ की शुरुआत की। यह एक वैश्विक कार्ययोजना है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी असर से ग्रह को बचाना है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू किया गया है जब अगले महीने संयुक्त राष्ट्र जलवायु के मुद्दे पर विशाल बैठक का आयोजन कर रहा है।

‘मिशन लाइफ’ में जीवनशैली में बदलाव के लिए अनेक सुझाव हैं जिन्हें जलवायु अनुकूल व्यवहार के तौर अपनाया जा सकता है। मोदी और गुतारेस ने संयुक्त रूप से मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली)को इसके लोगो और ‘टैग लाइन’ (आदर्श वाक्य) के साथ लांच किया।

मोदी ने इस मौके पर कहा कि मिशन लाइफ लोगों के अनुकूल ग्रह के विचार को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य स्थायी आदर्श पर्यावरण के लिए लोगों के रुख को तीन रणनीतियों की ओर मोड़ना है जिनमें व्यक्तियों द्वारा अपनी दिनचर्या में सामान्य लेकिन प्रभावी पर्यावरण अनुकूल आचरण (मांग) का अनुपालन करना, उद्योगों और बाजार को बदलती मांग (आपूर्ति) के तहत बदलाव करने में सक्षम बनाना और सरकार एवं औद्योगिक नीतियों को प्रभावित करना ताकि वे स्थायी उपभोग एवं उत्पादन (नीति) का समर्थन करें।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कुछ हफ्तों में विश्व नेता सीओपी-27 की बैठक के लिए मिस्र में एकत्रित होंगे, जो पेरिस जलवायु संधि के सभी पहलुओं पर कार्रवाई के लिए दोबारा भरोसा जताने के लिए अहम राजनीतिक अवसर होगा।
उन्होंने कहा कि अत्याधिक उपभोग के कारण पृथ्वी के लिए जलवायु आपात, जैव विविधता क्षति और प्रदूषण में तीन गुना वृद्धि हुई है।

Facebook Twitter LinkedIn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button