आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे, राहुल गांधी को राहत मिलते ही कांग्रेस ने शेयर की संसद की फोटो
Modi Surname Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाया और सजा पर रोक लगा दी। फैसला आने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। फैसला आने के बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।
राहुल गांधी के हक में फैसला आने के बाद कांग्रेस ने लगातार कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। वहीं, दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद की एक तस्वीर साझा की। जिसमें वह अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साथ वाली फोटो पकड़े हुए हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आ रहा हूं…सवाल जारी रहेंगे।’
राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
– राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद राहुल गांधी पहले शख्स हैं। जिन्हें मानहानि मामले में दो साल की सजा पूरी मिली थी। आज सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया। अब हर काम सही दिशा में जा रहा है। राजस्थान में फिर कांग्रेस सरकार बनेगी।
– कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है।
– केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ‘वायनाड के लोग खुश होंगे। उन्हें अपना सांसद वापस मिल गया है। बीजेपी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का प्रयास है।’
– कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद परिसर में हर जगह आपको सत्यमेव जयते दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकम हो गई। राहुल की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।