धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी का पर्व , जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजा आसमान
पथरिया – पूरे क्षेत्र में बुधवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया गया। रावण दहन और इस दौरान लगने वाले दशहरा मेला में काफी संख्या में लोग उमड़े हुए।
नगर में पुतला दहन का दृश्य देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग दोपहर से ही नगरों और कस्बों का रुख करने लगे थे। पुतला दहन के बाद यह भीड़ देर रात तक वहां लगे मेलों में भी मौजूद रही। लोगों के हुजूम को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस टीम लगातार मेला क्षेत्रों का चक्रमण करती रही।
वही ग्राम हथनिकला में रावण दहन कर प्रभु श्री राम के नाम का जयकार हुआ जिसमे ग्राम के लोग काफी संख्या में हिस्सा लिया।
नगर में छोटे छोटे बच्चों को प्रभु श्री राम सीता- लक्ष्मण की रूप तैयार कर पालकी में बैठाकर बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया ।झांकी ने सभी नगरवासियो और दशहरा मनाने आये ग्रामीणों का मन मोह लिया ।