40% पूरा सरकार का मिशन रोजगार, नौकरी पाने वाले हर 6 लोगों में एक महिला उम्मीदवार

नई दिल्ली. साल 2023 के अंत से पहले 10 लाख नौकरियां देने की मुहिम में महिलाओं को भी खासी हिस्सेदारी नजर आ रही है। हाल ही में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि अब तक नौकरी पाने वाले 4 लाख से ज्यादा लोगों में हर 6वें उम्मीदवार में एक महिला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 6 बार रोजगार मेले का आयोजन कर चुके हैं। इस दौरान क्लर्क, टाइपिस्ट, टीचर और डॉक्टर जैसे पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।

आंकड़ों में समझें
अब तक 4 लाख 30 हजार 546 उम्मीदवारों को नौकरी दी जा चुकी है। इनमें 68 हजार 783 महिलाएं हैं। जबकि, 3 लाख 61 हजार 763 पुरुष हैं। जून 2022 में पीएम मोदी ने अधिकारियों को 18 महीनों में 10 लाख पदों को भरने के निर्देश दिए थे। 14 अक्टूबर से ही रोजगार मेले का दौर शुरू हो गया था। दूसरा रोजगार मेला नवंबर 2022, तीसरा मेला जनवरी 2023, चौथा मेला अप्रैल 2023, पांचवा मेला मई 2023 और हाल ही में 6वां मेला जून में आयोजित हुआ।

कहां दी गईं सबसे ज्यादा नौकरियां
आंकड़े बताते हैं कि सरकार ने सबसे ज्यादा 1 लाख 38 हजार 986 नौकरियां रेलवे मंत्रालय में दी हैं। इसके बाद डाक विभाग में 68 हजार 225 और गृहमंत्रालय में 43 हजार 592 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। वित्तीय सेवा विभाग में 33 हजार 743, रक्षा मंत्रालय में 18 हजार 635, राजस्व विभाग में 14 हजार 952 और उच्च शिक्षा विभाग में 11 हजार 536 लोगों को रोजगार मिला है।

सरकार का कहना है कि देश के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकांश नियुक्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए की गई हैं। कार्मिक मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सभी नियुक्तियां एसएससी, यूपीएससी और आरआरबी जैसी एजेंसियों के जरिए ही समय के साथ की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button