ये क्या: बच्चे ने मस्ती मस्ती में ही निगल ली ब्रश, फिर…. डॉक्टर्स भी देखकर हुए हैरान
उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक 14 साल के बच्चे ने टूथब्रश निगल लिया, जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जांच कि तो पाया कि बच्चे पेट में टूथब्रश अटका हुआ है। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे के अंदर से टूथब्रश निकाला और नया जीवन प्रदान
रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया
डॉक्टर ने बताया कि रोगी अस्पताल में पेट दर्द और उल्टियां की शिकायत के साथ आया था। वहीं रोगी को पिछले दो माह से तकलीफ हो रही है। रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया। जिसके बाद जांच में पाया गया कि रोगी ने टूथब्रश निगल लिया था। जिसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर थी जोकि रोगी के पेट के माप से भी अधिक थी।
टूथब्रश प्लास्टिक के होने के कारण फिसल रहा था इसलिए इसे पकड़ना और बाहर निकालना बहुत मुश्किल था, डॉक्टर्स की टीम द्वारा कई प्रयासों से ब्रश के ब्रिसल वाले हिस्से को पकड़ा व भोजन नली के सामने उसे सीधा कर बाहर निकाला गया, रोगी की भोजन नली को किसी प्रकार की हानि ना हो इसके लिए ओवर ट्यूब डाली गयी।
डॉक्टर ने यह भी बताया कि सामन्यता 5 सेंटीमीटर तक के को पकड़ कर निकाल लिया जाता है, इस रोगी के 20 सेंटीमीटर लम्बी धातु को एनेस्थीसिया टीम की सहायता से मात्र आधे घंटे में रोगी की एंडोस्कोपी की गयी व टूथब्रश को बाहर निकाल दिया गया, जिससे रोगी बड़ी सर्जरी व जटिलताओं से बच गया।