राहुल गांधी के डिजर्ट बांटने पर अमित शाह ने कहा- विदेशी टी-शर्ट पहनकर वह भारत जोड़ने निकले हैं…

दिल्ली : राहुल गांधी की ‘महंगी’ टी शर्ट को लेकर बीजेपी नेताओं के सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है, जबकि बीजेपी नेता ढाई-ढाई लाख रुपये के चश्मे पहनते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काफी कामयाब हो रही है और इससे बीजेपी के नेता बौखला गए हैं। गहलोत ने चुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(भाजपा नेता) एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, जबकि इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं…इनका मफलर 80000 रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं…तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क्‍या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग।’’

‘विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले राहुल बाबा

आपको बता दें कि हाल ही में जोधपुर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि, अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। विदेशी टी-शर्ट पहनकर वह भारत जोड़ने निकले हैं।

टीशर्ट की कीमत बताते हुए BJP ने कांग्रेस पर कसा था तंज

गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा यात्रा के दौरान कथित तौर पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने को लेकर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है, जिसकी कीमत 41,000 रुपये से ज्यादा बताई जाती है। बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी के टी-शर्ट की फोटो डालते हुए उसकी कीमत बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

‘भारत जोड़ो यात्रा को जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है’

गहलोत ने यात्रा के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘(यात्रा) बहुत कामयाबी के साथ चल रही है। जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है।’’ गहलोत ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री या भाजपा के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर गांधी पर हमले कर रहे हैं। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button