हैदराबाद : पथराव के बाद लाठीचार्ज, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
17 पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं 43 केस
2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा सिंह ने एफिडेविट में बताया कि उनके खिलाफ 17 पुलिस स्टेशनों में 43 केस दर्ज हैं, जिसमें दंगे भड़काने, भड़काऊ बयानबाजी करने, खतरनाक हथियार रखने और हत्या की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा बिना अनुमति रैली निकालने का भी मामला दर्ज है। विधायक राजा सिंह के खिलाफ 2017 में डबीरपुरा थाने में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप है कि राजा सिंह ने राम मंदिर निर्माण रोकने की कोशिश करने वालों का ‘सिर काटने’ की धमकी दी थी।
विधायक राजा सिंह को बीजेपी कर चुकी है निलंबित
कथित रूप से पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने विधायक राजा सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है कि उन्हें पार्टी से क्यों निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि “मुझे आपको यह बताने के लिए निर्देशित किया गया है कि जांच लंबित रहने तक आपको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।” इसके साथ ही उसमें कहा गया है कि इस नोटिस की तारीख से 10 दिनों के अंदर बताएं कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाना चाहिए।