श्री श्री रविशंकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – भारत को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत
वाशिंगटन/नई दिल्ली : भारत के आध्यात्मक गुरु श्री श्री रविशंकर इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने यात्रा के दौरान अमेरिका के बोस्टन में दिए एक साक्षात्कार के दौरान बिना नाम लिये कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत में एक सशक्त और रचनात्मक विपक्ष की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मौजूदा विपक्ष बेहद कमजोर है और विपक्ष में नेतृत्वहीनता की वजह से लोकतंत्र लोकतंत्र जैसा नहीं लगता है.
भारत के विपक्ष में नेतृत्व की कमी
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत को एक मजबूत और एक रचनात्मक विपक्ष की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत में मौजूदा विपक्ष बेहद कमजोर है. उन्होंने बिना नाम लिये परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में नेतृत्व की कमी के कारण लोकतंत्र, लोकतंत्र जैसा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, लेकिन भारत में इसकी कमी है.
भारत महान लोकतांत्रिक देश
श्रीश्री रविशंकर ने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पश्चिम बंगाल ने एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव से दिखाया है कि कोई भी पार्टी भारत के संविधान से छेड़छाड़ नहीं कर सकती और न्यायिक तंत्र काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि बहरहाल, केंद्र में मजबूत विपक्ष नहीं होने के कारण एक मजबूत नेता की छवि से देश निरंकुश दिख सकता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. हम एक महान लोकतांत्रिक देश हैं.