होली के बाद वापसी हुई मुश्किल, दिल्ली-मुंबई के ट्रेनो में बढ़ी वेटिंग तो प्लेन का किराया हुआ दोगुना
होली के बाद राजधानी लखनऊ से वापस लोगों का अपने काम पर लौटेने लगे हैं. हर कोई होली के बाद किसी तरह अब दिल्ली मुंबई को लौटना चाहते हैं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा दो सौ तक पहुंचने से अब तत्काल का ही सहारा है. बता दें कि 13 मार्च से 17 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही. वहीं आज रविवार से वापस लौटने के वाले यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी. दिल्ली व पंजाब की ओर जाने वाली किसी भी नियमित व होली स्पेशल ट्रेनों में जगह खाली नहीं है.
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में रविवार व सोमवार को 44 व 32 वेटिंग है. ऐसे ही शताब्दी की चेयरकार में 136 व 73 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में 30 एवं 15 वेटिंग है. चेयरकार का किराया 1390 रुपये पहुंच गया है. वहीं लखनऊ मेल की स्लीपर में वेटिंग 193 व 122 तथा थर्ड एसी में 98 व 43 पहुंच गई है. वैशाली एक्सप्रेस, पद्मावत, कैफियत, गोरखधाम, न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित रूट की अन्य गाड़ियों में भी लंबी वेटिंग चल रही है.
दोगुना हुआ प्लेन टिकट का किराया
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में रविवार को वेटिंग का आंकड़ा तय सीमा से पार पहुंच जाने से रिग्रेट दिखा रहा है, जबकि सोमवार की वेटिंग 156 है. थर्ड एसी में 33 व 19 वेटिंग है. गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 194 व 143 है. थर्ड एसी में 51 व 36 है. वहीं लखनऊ से मुंबई के लिए इंडिगो की रविवार दोपहर 12.30 बजे की फ्लाइट का किराया 14,602 रुपये पहुंच गया है. आम दिनों में यह पांच हजार के आसपास होता है। वहीं, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की सुबह 6.40 बजे की नॉनस्टॉप फ्लाइट का किराया 5153 रुपये पहुंच गया है.