पैसे लगाने वालों तगड़ा मुनाफा! इस आईपीओ के GMP में जबरदस्त तेजी, ₹59 पर पहुंच गया ग्रे मार्केट भाव
नई दिल्ली. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के पब्लिक इश्यू की सदस्यता बंद होने के बाद अब निवेशकों का पूरा ध्यान सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ अलॉटमेंट डेट की ओर है। इसका संभावित अलॉटमेंट डेट 23 अगस्त 2022 है। इस बीच, शेयर आवंटन से पहले ग्रे मार्केट में Syrma SGS Technologies के शेयरों में तेजी आई है। बाजार जानकारों के अनुसार, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में 59 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
बाजार जानकारों के अनुसार, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹59 है, जो शुक्रवार की सुबह ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹46 प्रति इक्विटी शेयर से ₹13 अधिक है। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी 12 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद बढ़ रहा है। इस अवधि में, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे बाजार मूल्य 20 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो गया है।
जीएमपी का क्या मतलब है?
एक्सपर्ट ने कहा कि एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज ₹59 है। यानी ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि एसजीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग लगभग ₹279 (₹220 + ₹59) होगी, जो कि मूल्य बैंड से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि इस कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।