जल्द लॉन्च होने वाले है जबरदस्त स्मार्टफोन्स, टेक लवर्स के लिए होगा खास वाला है मई का महीना
इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Google Pixel 6A (गूगल पिक्सेल 6a)
लॉन्च की शुरुआत Google Pixel 6A से होने वाली है. इस स्मार्टफोन को गूगल द्वारा 11 मई को लांच करने की संभावना है. खबरों की माने तो गूगल की तरफ से यह स्मार्टफोन बाकि सभी Pixel स्मार्टफोन्स से सस्ता रहेगा. आपको बता दें की Pixel 6a से पहले गूगल ने भारत में Pixel 4a को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें आपको 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. पिक्सेल 6a के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको इनबिल्ट 128GB मिलेगा और 8GB तक रैम भी मिलता है. इसमें आपको 4800mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 30W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हो. इसमें आपको Sony का IMX363 सेंसर मिलेगा जो कि 12.2 मेगापिक्सेल का होगा, और इसके साथ ही एक 12 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा भी दिया जायेगा जिसमे Sony का IMX386 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है. यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आता है. संभावना है की इस फ़ोन की कीमत 40,000 से कम हो.
Moto Edge 30 (मोटो एज 30)
मोटो अपने इस स्मार्टफोन को 12 मई को लॉन्च कर सकता है. इस फ़ोन में आपको सारे मिड रेंज वाले स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको 6.55 इंच 144Hz का pOLED डिस्प्ले मिल सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 778G का एक पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. यह फ़ोन 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आ सकता है. कैमरा सेटअप की ओर नजर डालें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मैगपिक्सेल का होगा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ शूटर होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में आपको 4020 mAh की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत करीबन 36000 तक हो सकती है.
Vivo X80 series (वीवो X80 सीरीज)
यह स्मार्टफोन वीवो की फ्लैगशिप केटेगरी में आता है. इसे दुनिया भर में 8 मई को लॉन्च किया गया है और 18 मई तक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Vivo X80 pro में आपको 6.78 इंच का QHD+ LTPO OLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 9000 या फिर Snapdragon 8 Gen 1 होने की संभावना है. इसमें 4700mAh की एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो की Gimbal Stabilization के सपोर्ट के साथ आता है. Vivo X80 की बात करें तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का E5 OLED FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एक डिस्प्ले मिलता है. इस फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत 50,000 से शुरू होने की संभावना है.
OnePlus Nord 2T (वनप्लस नॉर्ड 2T)
कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस स्मार्टफोन को पिछले कुछ दिनों में कई बार देखा गया है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.43-इंच FHD+ Liquid Amoled मिलता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें आपको MediaTek का dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है. इसमें आपको पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम सेंसर भी शामिल है. इसमें आपको 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो कि 80W SuperVOOCचार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. संभावना है की यह मई के अंत तक लॉन्च हो जाएगी. इस स्मार्टफोन की कीमत भी 30,000 रुपये से कम होगी.
Poco F4 GT (पोको F4 GT)
Poco F4 GT चीन में लॉन्च हो चुका है और जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Poco F3 GT का सक्सेसर कहा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को गेमिंग की श्रेणी में रखा गया है. इसमें बहुत सी ऐसी चीज़ें दी गयी हैं जो गेमिंग के समय मददगार साबित होती है. इसमें आपको 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है. Poco F4 GT में आपको 2 वैरिएंट्स मिलते हैं 8GB / 12GB रैम और 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज. इसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है. बैटरी क अगर बात करें तो इसमें आपको 4700 mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W हाइपरचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी.