देश में कोरोना के मामले बढ़े, 24 घंटे में 20,408 संक्रमित मिले, 44 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटें में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 पहुंच गई. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में 1,997 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई. वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर कहा, संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 640 नए मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले दर्ज किए गए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 479 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 479 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,65,025 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 615 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 479 नए मामले आए हैं.

Corona Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, पिछले 24 घंटे में 20,409 नए मामले आए सामने

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के 1,624 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,41,231 हो गई. वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 1128 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,032 पर स्थिर है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,004 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,89,689 हो गई है. तमिलनाडु में फिलहाल कोविड-19 के 13,510 मरीज उपचाराधीन हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button