Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को बताया सच्चा दोस्त, 1971 और 75 के योगदान को किया याद
HIGHLIGHTS
- भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा मित्र है- शेख हसीना
- हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं- पीएम शेख हसीना
- 5वीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुनी गई शेख हसीना
एएनआई, ढाका। Bangladesh PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया। रविवार को आम चुनाव में 5वीं बार पीएम चुनी गईं। उनकी पार्टी आवामी लीग ने 300 में से 223 सीटें जीती हैं। एक उम्मीदवार की मौत के कारण 299 सीटों के लिए इलेक्शन हुआ था। खालिदा जिया के नेतृत्व वाले विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगियों ने इलेक्शन का बहिष्कार किया।
भारत के साथ अद्भुत रिश्ते
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी जीत के बाद संबोधित करते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश का अच्छा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में हमे सपोर्ट किया। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। उन्होंने कहा, भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। अगले 5 सालों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति की तरफ है।
हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कर सके
उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हैं। वे इलेक्शन से डरते हैं और लड़ने से बचते हैं। हसीना ने कहा, ‘वे लोगों की जीत में योगदान देते है मेरी नहीं। मुझे खुशी है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कर सके’
देश को विकसित करना लक्ष्य
उन्होंने कहा कि स्वभाव से हमारे लोग होशियार हैं। हम अपनी युवा पीढ़ी को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। 2041 तक देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य है। शेख हसीना ने कहा, ‘स्मार्ट जनसंख्या, सरकार, अर्थव्यवस्था और समाज हमारा उद्देश्य है।’
बांग्लादेश की पीएम ने कहा कि मैं अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हूं। मातृ स्नह के साथ लोगों की देखभाल करती हूं। जनता ने मुझे यह अवसर दिया है। लोगों ने बार-बार मुझे वोट दिया है। मैं यहां इसलिए हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने लोगों के प्रति हमेशा अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। यह अपने लोगों की सेवा करने और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने का अवसर है।’