कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 21 हजार से अधिक नए मामले दर्ज

कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर भारत में बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 21,880 नये केस दर्ज किये गये हैं जबकि 60 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 21, 566 मामले सामने आये थे, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 45 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गयी है.

महाराष्ट्र में कोविड के 2,289 नए मामले, छह की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,289 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 80,27,395 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अबतक 1,48,045 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 14,519 हो गई है जिनमें से 5,125 मरीज पुणे में, 1937 मुंबई में और 1384 संक्रमित नागपुर में अपना इलाज करा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 700 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 700 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या संख्या 11,61,254 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज 12 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 388 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीज की मृत्यु हुई है.

राजस्थान में 250 नए मामले आए

राजस्थान में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 250 नए मामले आए जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को भरतपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई, जिससे अब राज्य में इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालो की कुल संख्या 9,577 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में 250 और नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,575 हो गई है.

Monkeypox Cases: मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद केरल सरकार ने जारी की SOP, जानिए इसके लक्षण

 

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2486 नये मामले

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2486 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,79,491 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,300 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,755 है जबकि 3124 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 20,30,436 हो गयी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button