रेलवे स्टेशन में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने मारा छापा, 43 लाख के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर दो दिनों चले छापे के बाद दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल विभाग (Drugs Control Department of Delhi Government) ने लगभग 43 लाख रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त (Oxytocin Injection) किए हैं. यह इंजेक्शन पशुओं पर इस्तेमाल किए जाते हैं. विभाग ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल्स लैब को भेज दिए गए हैं. दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन का उपयोग किया जाता है. इस इंजेक्शन का मवेशियों के साथ-साथ उस दूध को पीने वाले मनुष्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

अधिकारियों के मुताबिक विभाग के खुफिया सेल को बिहार के गया से पशु चिकित्सा ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की आपूर्ति स्टेशन के अंदर के पार्सल गोदाम में होने की सूचना मिली थी. सोमवार यानी 31 जनवरी को दवा निरीक्षकों की एक टीम ने अजमेरी गेट स्थित रेलवे के गोदाम की जांच की. इस कार्रवाई में 2 लाख शीशियां जब्त की गईं. बुधवार को एक और छापेमारी की गई और 22 लाख रुपये की शीशियां जब्त की गईं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ‘पार्सल सुपरवाइजर ने कहा कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की कंसाइनमेंट योगेंद्र कुमार और मोहन कुमार को पहुंचाई जानी थी, लेकिन वे नहीं आए.’ इसके साथ ही इन दवाओं की सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस कार्रवाई के बारे में ट्वीट किया. इसके साथ ही जब्त किए गए इंजेक्शन के स्टॉक की तस्वीर भी शेयर की. ‘ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के लगभग 21 लाख रुपये का स्टॉक जब्त किया गया है. ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की इंटेलिजेंस सेल बेहतरीन काम कर रही है. इस मामले में संबंधित अदालत को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button