वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री बोले बजट में सभी का रखा ध्यान
नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण. बजट को लेकर सुबह 10:10 बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बजट लेकर वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी. ठीक 11 बजे उनका बजट भाषण शुरू होगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं.
पंकज चौधरी ने कहा कि देश के पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश के सभी सेक्टर की भावनाओं को देखते हुए एक समावेशी बजट आने वाला है जिससे निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा और देश भी आगे बढ़ेगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि बजट में यह कोशिश रहेगी कि सभी के लिए कुछ ना कुछ हो.
कहा गया कि बजट तैयार करते वक्त समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. पंकज बोले कि थोड़ा धीरज रखिए, बजट से सभी लोग बेहद खुश होंगे. आज पेश होने वाले बजट में कोरोना वैक्सीन की जो बूस्टर डोज लग रही है, उसके लिए भी रकम आवंटित हो सकती है.