पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया ‘Chhota Bheem’ और ‘Motu Patlu’ का जिक्र… बोले- दुनिया में भारत की क्रिएटिविटी का डंका
Chhota Bheem और Motu Patlu भारत के सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड सीरियल हैं। भारत ही नहीं, दुनिया में भी इनको पसंद किया गया है। पीएम मोदी ने इनके जरिए देश को युवाओं को प्रोत्साहित किया है और बताया है कि किस तरह दुनिया उनकी क्रिएटिविटी को हाथों हाथ ले के लिए तैयार है।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने साइबर फ्रॉड का भी जिक्र किया
- बचाव के लिए ‘रुको, सोचो, एक्शन’ का फार्मूला दिया
- बताया जागरूकता रहकर कैसे बचा जा सकता है
एजेंसी, नई दिल्ली (Mann ki Baat)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान टीवी के लोकप्रिय एनिमेटेड सीरियल जैसे छोटा भीम (‘Chhota Bheem) मोटू पतलू (‘Motu Patlu) और कृष्णा (Krishna) का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत की क्रिएटिविटी की लहर है। एनिमेशन की दुनिया में भारत की नई क्रांति आई है। यहां बने एनिमेटेड वीडियो को दुनियाभर में बहुत पसंद किया जा रहा है।
मन की बात: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा, स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा स्क्रीन तक, गेमिंग कंसोल से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक, एनिमेशन हर जगह मौजूद है। एनिमेशन की दुनिया में भारत नई क्रांति करने की राह पर है। भारत के गेमिंग स्पेस का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। इंडियन गेम्स भी इन दिनों दुनिया भर में पॉपुलर हो रहे हैं।
एनिमेशन की दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’ छाया हुआ है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि आज भारत के टेलेंट, विदेशी प्रॉडक्शन्स का भी अहम हिस्सा बन रहे हैं।
अभी वाली स्पाइडर-मैन हो या ट्रांसफॉर्मस, इन दोनों मुवी में हरिनारायण राजीव के काम को लोगों ने खूब सराहा है। Animation सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है कि जो दूसरी इंडस्ट्रीज को ताकत दे रहा है, जैसे, इन दिनों VR Tourism बहुत फैमस हो रहा है।
आप वर्चुअल टुर के माध्यम से अजंता की गुफाओं को देख सकते हैं, कोणार्क मंदिर के कॉरिडोर में टहल सकते हैं, या फिर, वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं। ये सभी VR Animation भारत के क्रिएटर्स ने तैयार किए हैं।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन का वर्चुअल टुर, लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है। आज इस सेक्टर में एनिमेटर के साथ ही स्टोरी टेलर्स, राइटर्स, वॉइस ओवर एक्सपर्ट्स, म्यूजिशियन्स, गेम डेवलपर्स, VR और AR एक्सपर्ट्स, उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
इसलिए, मैं भारत के युवाओं से कहूंगा – अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें। क्या पता दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन आपके कंप्यूटर से निकले।
इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत में पीए मोदी ने कहा- 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती का वर्ष शुरू होगा | इसके बाद 15 नवम्बर से भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरु होगा | इन दोनों महापुरुष ने अलग-अलग चुनौतियां देखी, लेकिन, दोनों का vision एक था ‘देश की एकता’ ।